मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता निगम की राजनीति नया मोड़ आ गया है। दो दिनों की चल रही सियासी खींचतान और उठापटक के बाद गुरुवार को छाई खामोशी बड़े सियासी तूफान का संकेत दे रही है। फिलहाल, अगली चाल क्या होगी? इसको लेकर दोनों खेमा वेट एंड वाच की स्थिति में हैं। आदर्श विकास पार्षद समिति की अध्यक्ष अर्चना पंडित के मुताबिक शनिवार को समिति की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी। फिलहाल, बोर्ड की बैठक का इंतजार कर रहे हैं। बैठक का समय तय नहीं हुआ तो फिर नगर आयुक्त को लिखेंगे। समिति के साथ 32 से अधिक पार्षद हैं। समिति की मांगों व जनहित से जुड़े मसलों की अनदेखी हुई तो सशक्त स्थायी समिति से पारित प्रस्ताव को बोर्ड में गिरा देंगे। समिति के प्रवक्ता इकबाल हुसैन ने दावा किया कि उनके साथ के सभी पार्षद एकजुट हैं। स्टैंडिंग को लेकर राजनीति गरम...