अफजलगढ़, सितम्बर 6 -- यूपी के बिजनौर में शनिवार को अजब नजारा देखने को मिला। दिनदहाड़े रोडवेज की बस लेकर एक युवक भाग निकला। रोडवेज के कई चालकों और कंडक्टरों ने बाइक से बस का पीछा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी अपनी जीप से बस के पीछे लग गई। करीब दस से 12 किलोमीटर दूर तक पीछा होता रहा। इसी दौरान जब युवक ने अपने पीछे पुलिस की जीप और अन्य लोगों को देखा तो बस को एक खेत में उतार दिया। इस दौरान रास्ते में करीब आधा दर्जन वाहनों को भी बस ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बस के खेत में उतरते ही युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी है। युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। घटना के पीछे बस के चालक और कंडक्टर की लापरवाही भी मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि चालक चाभी बस में ही लगा छोड़कर नीचे उत...