बेगूसराय, फरवरी 23 -- प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा। इस बीच कुंभ के आयोजन पर राजनीति भी खूब हो रही है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महाकुंभ के बहाने बागेश्वर महाराज के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने धर्मगुरु के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जिसे सभ्य समाज बोल नहीं सकता। रविवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव के बोल बिगड़ गए। उनसे सवाल किया गया कि कुंभ में 60 करोड़ लोगों के स्नान करने का दावा किया जा रहा है और बागेश्वर बाबा कहते हैं कि हिंदू जाग गया है, आप क्या कहेंगे। इसके जवाब में पप्पू यादव भड़क गए। उ...