जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- पटमदा प्रखंड अंतर्गत आगुईडांगरा गांव के हरिजन बस्ती में पिछले 9 महीने से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। इससे गांव के दर्जनों परिवारों को पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के युवाओं रवि सहिस, रतन सिंह, आदेश सहिस, रोहिन सहिस, विकास सहिस, जगदीश सहिस और राजेश सिंह ने सोमवार को पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग को एक ज्ञापन सौंपकर जलमीनार की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। रवि सहिस ने बताया कि इसके पहले पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की गई थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस भीषण गर्मी में घर की महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। बीडीओ ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि जलमीनार की मरम्मत की व्यवस्था जल्द की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...