देवघर, जून 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग संथाल पहाड़िय सेवा मंडल द्वारा मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवाओं के तहत आगामी पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि आगामी 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। इस बात की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के मौसम वैज्ञानिक शॉओन चक्रवर्ती ने कहा कि 11 जून को 1 एमएम, 12 जून को 4 एमएम, 13 जून को 4 एमएम, 14 जून को 2 एमएम एवं 15 जून को 6 एमएम बारिश होने की संभावना जिले में है। उन्होंने मौसम चेतावनी के कृषि पर संभावित प्रभाव और संबंधित एग्रोमेट सलाह देते हुए कहा कि वर्षा आधारित फसल उत्पादन...