कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर तक कटिहार और आसपास के क्षेत्रों में बादल पूरी तरह सक्रिय रहेंगे। शुक्रवार को भी आसमान में करीब 90 फ़ीसदी बादल छाया रहा और देर रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में लगभग 24 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान फिलहाल 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले तीन दिनों तक दिन का तापमान स्थिर यानी करीब 19 डिग्री रहेगा जबकि रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कटिहार में पछुआ हवा का प्रवाह 11 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जारी है, जिससे वातावरण में नमी औ...