लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के माध्यमिक शिक्षक 31 को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के बैनर तले होने वाले प्रस्तावित प्रर्दशन में पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं एक समान स्थानांतरण नीति सहित शासन स्तर पर लंबित अन्य मुद्दे शामिल हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पंद्रह सूत्रीय ज्वलंत मुद्दे को लेकर सूबे के माध्यमिक शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंप कर उनके शीघ्र निराकरण किये जाने की माँग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...