लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, प्राकृतिक खेती, उन्नत किस्मों, और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें समृद्ध बनाने के उद्देश्य से 29 मई से 12 जून तक 'विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कृषि तथा अनुषांगिक विभागों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। सूर्य प्रताप शाही ने बैठक में कहा कि यह अभियान प्रदेश के किसानों को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस अभियान को परिणामदायी बनाएं। बैठक में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, सहक...