मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के प्रेक्षागृह में आगामी 27 एवं 28 को जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2025-26 का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय द्वारा इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग (जन्म अवधि 01.04.1996 से 01.04.2010) के कलाकार एवं संगत कलाकार भाग ले सकेंगे। पत्र में जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि, आयु प्रमाण के साथ समय पर आवेदन अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध, अंतिम तिथि 24 नवम्बर: कलाकारों के लिए आवेदन के लिए विभाग ने दो सुविधाजनक लिंक जारी किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट लिंक एवं गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन पत्र को भरने के बाद इसे आग...