कटिहार, फरवरी 20 -- हसनगंज, संवाद सूत्र आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हसनगंज मंडल अध्यक्ष आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में हसनगंज मंडल से कार्यकर्ता व लाभुक किसान उस कार्यक्रम में शामिल हो और प्रधानमंत्री की बातों को सुनें। कार्यक्रम...