चक्रधरपुर, जुलाई 1 -- चक्रधरपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे में चलने वाली लंबी दूरी तय करने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों परिचालन की तिथियों में विस्तार करने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 07005 चार्लापल्ली रक्सौल स्पेशल का परिचालन 29 सितंबर, ट्रेन नम्बर 07006 रक्सौल चरलापल्ली स्पेशल 2 अक्टूबर , ट्रेन नम्बर 07051 चार्लापल्ली रक्सौल स्पेशल 27 सितंबर, ट्रेन नम्बर 07052 रक्सौल चरलापल्ली स्पेशल 30 सितंबर और ट्रेन नंबर 09619 मदार रांची स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई तथा ट्रेन नम्बर 09620 रांची मदार स्पेशल ट्रेन का 14 जुलाई तक परिचालन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...