गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा 17 दिसंबर को पहली पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी तैयारी मजबूत करने के उद्देश्य से पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर अध्ययन सामग्री भेजी जा रही है। साथ ही हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रबंधन द्वारा आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिनकी मदद से विद्यार्थी ऑनलाइन तैयारी सामग्री तक आसानी से पहुंच सकेंगे। हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिले के विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। सभी अंतिम चरण की तैयारी में जुट गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड न केवल विद्यार्थियों के विषय ज्ञान की जांच करता है, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के प्...