बांका, जुलाई 13 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता आगामी 17 जुलाई से राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच सहित अन्य संगठनों के आह्वान पर सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर(बेल्ट्रान) आगामी 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि सरकार को 15 जुलाई तक उनकी लंबित मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि उनके पक्ष में सकारात्मक पहल नहीं हुआ, तो वे लोग विवश होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वहीं इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर आनंद कुमार पंडित, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, दयानिधि दत्ता, गौरीशंकर पांडेय, सोनू कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...