लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से आगामी 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की दिशा में पहल की जा रही है। 16 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस का समापन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। सोमवार को मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। साथ ही जिलों को सौंपे गए दायित्वों एवं आयोजन की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए मिशन निदेशक ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देशों को अक...