शामली, अप्रैल 23 -- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहुत की गयी। जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश विकास कुमार द्वारा की गई। जिसमें, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली प्रतिभा तथा जिला पूर्ति अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला प्रोबेशन/चकबन्दी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, लीड बैंक मैनेजर व अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक,जिला सूचना अधिकारी शामली के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। आयोजित बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस...