लखनऊ, अगस्त 26 -- प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम : ए के शर्मा लखनऊ, विशेष संवाददाता केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी राज्यों और निकायों को निर्देशित किया कि आगामी स्वच्छता पखवाड़ा को अभियान स्वरूप में मनाया जाए तथा अपशिष्ट प्रबंधन एवं जनजागरूकता पर विशेष बल दिया जाए। मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि शहरों को कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और नवाचार का अधिक से अधिक उपयोग किया जाएगा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गा...