पिथौरागढ़, जून 12 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने तथा अन्य कार्य योजना को पूरा करने को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय ने की। इस दौरान प्राचार्य पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से की जानी है। और प्रवेश में अभ्यर्थियों को कोई कठिनाई न हो इसलिये पोर्टल पर पंजीकरण हेतु सूचना का प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है। उन्होंने समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आगामी सत्र के प्रवेश की सूचना को स्थानीय निवासियों के बीच प्रसारित करने के निर्देश भी दिये। साथ ही प्राचार्य ने आगामी सत्र की कार्य योजना के विषय में भी विस्तार से चर्चा की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...