पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के संत मरियम स्कूल में विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक कर आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही पलामू जिले के विद्यार्थियों के देश के टॉप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाने के योग्य बनाने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया। प्राचार्य कुमार आदर्श के नेतृत्व में हुई बैठक में शिक्षकों ने अपना-अपना सुझाव रखा और मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इसके बाद प्राचार्य ने कहा कि नए सत्र में शिक्षण पद्धति को और प्रभावी बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। विद्यार्थियों की समग्र प्रगति पर विशेष ध्यान देने तथा नवाचारपूर्ण गतिविधियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बल दिया। इस वर्ष शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों पर भी विशेष फोकस रहेगा, ...