हाजीपुर, जून 8 -- पातेपुर । संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को सीधा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सावधान रहें। उन्होंने कहा कि ठगने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। इस अवसर पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं को एक साथ उन्होंने गिनाया। बकरीद के अवसर लोगों की मुबारकबाद दी। सीधा संवाद के दौरान अपने सांसद सह केंद्रीय गृहराज्यमंत्री से स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र की सड़क, नलजल योजना समेत विभिन्न तरह की समस्याओं से अवगत कराया। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे। वैसे तो उन्हें दोपहर के दो बजे ही पहुंचना था, लेकिन वे शाम को पहुंचे। प्रखंड क्षेत्र के...