अररिया, अक्टूबर 14 -- पुलिस पदाधिकारी को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का दिया हिदायत अर्धसैनिक बलों के साथ गतिशीलता बनाए रखें का थानेदारों: एसपी जिले के पुलिस पदाधिकारी और थानेदारों के साथ एसपी ने की मीटिंग अररिया, निज संवाददाता पुलिस कप्तान अंजनी कुमार ने कहा कि चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता पुलिस की प्राथमिकता होगी। इससे कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से हिदायत देते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी और शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई होगी। एसपी अंजनी कुमार रविवार की शाम हड़ियाबाड़ा स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन के सभागार में जिले भर के पुलिस पदाधकारियों के साथ बैठक कर यह निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त संप...