बेगुसराय, मार्च 12 -- बेगूसराय, हिटी। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम था, वहां जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दलित व महादलित बस्ती में विशेष रूप से कैंप लगाकर विकास मित्रों, आवास सहायकों, टोला सेवकों, जीविका दीदियों एवं अन्य के माध्यम से प्रचार-प्रचार किया जाएगा। इस आशय का आदेश डीएम ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को दिया है। सभी बूथों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए सभी निर्वाचन निबंधन अधिकारी नियमित रूप से सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ बैठक करेंगे। प्रपत्र 6, 7 एवं 8 तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को जोड़ने के लिए विशेष पहल की जाएगी। मतदान केन्द्र की दूरी मतदाताओं के घर से ...