कटिहार, जुलाई 12 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। भाजपा कार्यालय कटिहार में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में पार्टी की दो सत्रों में बैठक आयोजित की गई। बैठक के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। प्रथम सत्र में जनसंघ काल से भाजपा तक के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक मुख्य अतिथि विधान परिषद के उपनेता राजेन्द्र गुप्ता के साथ की गई। जिलाध्यक्ष मनोज राय ने मुख्य अतिथि राजेंद्र गुप्ता का अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर अभिनंदन को स्वागत किया। मंचासीन सभी अतिथि ने अपने अनुभव और पार्टी के मजबूती के लिए विचार विमर्श किया। दूसरे सत्र में भाजपा के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वरिष्ठ कार्यकताओं ने विधान परिषद के उपनेता राजेंद्र गुप्ता, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकि...