गोपालगंज, अगस्त 24 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को एईआरओ सह-बीडीओ भोरे दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की तैयारी, ईवीएम की सुरक्षा, मतदाता जागरूकता अभियान और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी समय पर अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा मतदान केंद्रों पर मुलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना देंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनावी आचार संहिता लाग...