कटिहार, फरवरी 16 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के आवास पर जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन ने की। जहां बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा हुई और चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जदयू के नए एवं पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक साथ जुटे। सभी को फूल माला और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। पूर्व जदयू प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को और भी मजबूत करना था। बैठक में आगामी चुनाव में पार्टी को हर बूथ और क्षेत्र में मजबूत करने के लिए विशेष रणनीतियां बनाई गई। पार्टी...