मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार में इस वर्ष अकेले विधानसभा चुनाव होने के कारण निर्वाचन आयोग की विशेष नजर रहेगी। मुंगेर के लगभग 1.5 लाख युवा अभी भी मतदाता सूची से बाहर हैं। बीएलओ अपनी गलतियों से सीख लेते हुए पुनरीक्षण कार्य सटीक और पारदर्शी ढंग से पूरा करें। यह बात बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने गुरुवार को मुंगेर समाहरणालय सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कही। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने उनको पौधपात्र भेंटकर सम्मानित किया। बैठक में मुंगेर के ईआरओ(इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) कुमार अभिषेक, तारापुर के ईआरओ एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री गुंजिय...