भागलपुर, सितम्बर 7 -- अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरशोर से प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को सुल्तानगंज थाना पर बीडीओ संजीव कुमार ने थानाध्यक्ष सुल्तानगंज, बाथ, अकबरनगर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड में कुल 226 मतदान केंद्र हैं। जिसमें कुल सेक्टर 21 बनाए गए हैं। संवेदनशील एवं भलनरेबुल मतदान केंद्र की पहचान तथा पुलिस आवासन को लेकर सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रुप से प्रतिवेदन देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...