बांका, सितम्बर 28 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारीयां शुरू हो गई है।जिसको लेकर जिला से लेकर प्रखंड प्रशासन की निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज होती जा रहाही है।इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड सभागार में सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की गई एक बैठक बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता व बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार,की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। जिसमें चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराने पर बल दिया गया ।साथ ही संवेदनाशील व अति संवेदनशील बूथों के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त की। बीडीओ तथा थानाध्यक्ष महेश कुमार द्वारा सभी अतिसंवेदनशील बूथ की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के साथ विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि सूची के अनुसार...