अररिया, अक्टूबर 10 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोगबनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और बीएसएफ के जवान लगातार फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। बीते मंगलवार और बुधवार की तरह गुरुवार को भी जोगबनी थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के मीरगंज, अमौना, माहेश्वरी ढाला, मुख्य बाजार, टिकुलिया, चाणक्य चौक, इस्लामपुर समेत अन्य इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान करने का संदेश दिया। मार्च का नेतृत्व जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद , बीएसएफ सब इंस्पेक्टर आरके मिश्रा कर रहे थे। उनके साथ एसआई विष्णु कांत कुमार, गोरख कुमार, पूजा शर्मा, मुकेश कुमार, रवि राज,अरविंद राव,एएसआई विनोद प्रसाद, ललन कुमार सहित पुलिस बल और बीएसएफ के जवान शामिल रहे।

हिंदी...