लखीसराय, जून 22 -- कजरा, एक संवाददाता बिहार में आगामी विधानसभा को देखते हुए जन सुराज पार्टी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। कजरा में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधुरी चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। वहीं उनके द्वारा लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख वादों में युवाओं का पलायन रोकना, 15 साल तक के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा, बुजुर्गों को 2000 मासिक पेंशन और किसानों की आय बढ़ाना आदि शामिल है। साथ ही महिलाओं को सरकारी गारंटी पर सस्ता ऋण देने का वादा भी किया गया है। वहीं उनके द्वारा प्रशांत किशोर के भावनाओं को अवगत कराते हुए लोगों से कहा गया कि जन सुराज जब आएगा तो युवाओं का पलायन बंद होगा। किसानों को नकदी खेती करने के लिए मजदूरों की मुक्त व्यवस्था ...