देहरादून, दिसम्बर 23 -- भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार मसूरी पहुंचे मुलायम सिंह रावत का स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर पार्टी के निर्देश पर भाजयुमो के कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनोपुयोगी योजनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाए चलायी है। प्रदेश अध्यक्ष विपुल मेंदोली के साथ युवा बूथ स्तर तक जाएंगे और घर घर जाएंगे। अंकिता भंडारी हत्याकांड में उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के साथ भाजपा खड़ी है जो भी आरोपी थे वह जेल में हैं, लेकिन कुछ लोग अफव...