गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। ग्रामीण क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने गुरुवार रात ग्रामीण जोन की क्राइम मीटिंग बुलाई। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने तीन वर्षों की अपराध समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा की वर्ष 2026 में अपराध दर कम करने को प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस, प्रभावी और सतत कार्रवाई अनिवार्य है। उन्होंने वाहन चोरी, लूट, छिनैती और महिलाओं से जुड़े अपराधों में गिरावट लाने के लिए हर स्तर पर कठोर रणनीति लागू करने को कहा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में चिन्हित हॉट स्पॉट्स पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और लगातार गश्त को अनिवार्य बताया। उन्होंने संगठित अपराध, गैंगस्टर गिरोहों और सक्रिय आ...