जमुई, मई 6 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ विधान सभावार मतदाताओं से संबंधित विवरणी, ईवीएम, वीवीपेट की उपलब्धता, विधानसभा वार्ड मतदान केंद्रों से संबंधित संख्या आदि विषयों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर अवस्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आहूत की गई l बैठक के क्रम में अपर समाहर्ता ने बताया कि निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत जमुई जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विधान सभावार 5 मई तक निर्वाचकों ईपी रेशियो एवं लिंगानुपात विवरणी यथा 240-सिकंदरा (अ. जा.) में पुरुष 1651002 महिला 153380 थर्ड जनरेशन 10 241-जमुई ...