जमुई, मार्च 7 -- जमुई । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय जमुई अवस्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित बैठक मे भाग लिया। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर पर 20 मार्च तक एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर 15 मार्च तक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने और आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान करने का निदेश दिया। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से निर्वाचन विभाग बिहार पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए पोर्टल पर बी एल ओ की सूची अद्यतन कराने का नि...