बिजनौर, जुलाई 26 -- नजीबाबाद। डीएम ने किसान सहकारी चीनी मिल के आगामी पेराई सत्र में बेहतर परिणाम के लिये बोर्ड डायरेक्टर व मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये व अन्य संबधित विषयों पर चर्चा की। किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद प्रशासक-डीएम जसजीत कौर ने चीनी मिल के बोर्ड डायरेक्टर व चीनी मिल सचिव- प्रधान प्रबन्धक सुभाषचंद्र प्रजापति, मिल वाईस चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित मिल अधिकारियों के साथ बैठक की और मिल के बेहतर परिणाम के लिए सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित किये। उन्होंने मिल के बॉयलर में गन्ना पेराई सत्र के दौरान आ रही तकनीकी खराबी को तुरन्त दुर करने, दो वर्ष से बंद पड़ी चीनी मिल की इकाई आसवनी प्लाँट को मिल हित में तुरन्त चलाये जाने व आसवनी प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने की बात कही। डीएम ने ...