बागपत, अप्रैल 27 -- गन्ना उत्पादन के सही आंकलन के लिए सर्वे कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता व गन्ना किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए गन्ना सूचना प्रणाली एवं स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत एचएचसी के माध्यम से कराया जायेगा। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य 1 मई से आरम्भ होकर 30 तक पूर्ण किया जायेगा। गन्ना किसानों द्वारा बुवाई किए गए गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में इंक्वायरी डॉट कैन यूपी डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से कृषकों के घोषणा पत्र उपलब्ध हैं। साथ ही ऑलनाइन घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना कृषकों का सट्टा आगामी पेराई सत्र में विभाग द्वारा कभी भी बंद किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...