आगरा, जुलाई 14 -- जनपद में आगामी पांच दिन गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। सोमवार को 12 एमएम व मंगलवार को 22 एमएम से अधिक बारिश होगी। मोहनपुरा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. बृज विकास सिंह ने पशुपालकों व किसानों के लिए पांच दिनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। रविवार के डा. बृज विकास सिंह ने कहा कि सोमवार व मंगलवार को मध्यम बारिश होगी। गरज व चमक की वजह से पशु पालक अपने पशुओं को पेड़ों के नीचे व खुले में नहीं बांधे। गरज चमक के साथ बारिश व आंधी की वजह से पेड़ों की डाली पशुओं के ऊपर गिर सकती है। किसान धान की फसल की रोपाई कर लें। यह समय धान की रोपाई का अनुकूल समय है। धान के खेतों की मेड़ को मजबूत बनाएं। जिससे खेत में बारिश का पानी भरा रहे। आगामी दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ए...