आगरा, जून 26 -- जनपद में जून माह के अंतिम पांच दिन गरज-चमक के साथ मध्यक व भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन पांच दिनों तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस रहेगा, जिसकी वजह से आद्रता बढ़ेगी जो लोगों को उमसभरी गर्मी का एहसास कराएगी। बुधवार को मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बृज विकास सिंह ने कहा कि जून माह के आगामी पांच दिनों गरज-चमक साथ मध्यम व भारी बारिश की संभावना है। बारिश साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहने के कारण आद्रता 65 से 75 प्रतिशत तक रहेगा। इस दौरान लोगों को उमसभरी गर्मी परेशान करेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कृषि विभाग की सलाह -बारिश के दौरान गरज चमक से लोग सावधान रहें। -बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। -अत्यधिक बारिश होने की वजह से वह खेतों ...