खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी पांच जून को जिले के विभिन्न 15 ग्राम कचहरी के न्याय मित्रों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नियोजन पत्र वितरण से पूर्व खेल भवन के सभागार में अभ्यर्थियों की काउंसीलिंग होगी। इसके बाद ग्राम कचहरी के सरपंच के द्वारा नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। इधर जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अलौली प्रखंड के गौड़ाचक, सिमराहा, बहादुरपुर ग्राम कचहरी में न्याय मित्र का पद रिक्त है। वहीं सदर प्रखंडके रानी सकरपुरा, गंगौर, भदास उत्तरी व रहीमपुर दक्षिणी ग्राम कचहरी में न्याय मित्रों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। जबकि चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर, भुतौली, नीरपुर, मध्य बोरणय, पश्चिमी बोरणय, बेलदौर प्रखंउ के माली, गोगरी प्रखंड के गौछारी व देवठा में न्याय मि...