हापुड़, फरवरी 7 -- आगामी पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। दिन रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर वाहनों की चेकिंग कर रही है। गुरूवार को पुलिस ने नगर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ कर चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक इजहारूल इस्लाम ने बताया कि रविदास जयंती और महाशिवात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा का प्लान तैयार किया जा चुका है। पुलिस दिन रात वाहनों की चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि बाजारों और मुख्य चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई है। संदिग्ध दिखने वाले युवकों से पूछताछ की गई। जिसके बाद कड़ी चेतावनी की कार्रवाई देकर छोड़ दिया। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है। सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है। किसी ने भी अफवाह फैलाई तो उसके खिला...