गोपालगंज, जून 3 -- 15 दिनों तक चलेगा मरीजों की पहचान के लिए विशेष अभियान,मरीजों का होगा उपचार आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई ज़िम्मेदारी, जन-प्रतिनिधियों का लिया जाएगा सहयोग गोपालगंज,हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में 1 जून से 15 जून 2025 तक कालाजार रोगियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य छुपे हुए मरीजों की शीघ्र पहचान और समुचित उपचार करना है। इस कार्य में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगी। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि कालाजार प्रभावित गांवों में हर घर के कम से कम एक 15 से 60 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष सदस्य की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के मुखिया से भी...