सराईकेला, सितम्बर 8 -- राजनगर।सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर्व 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, निदेशक-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) डॉ० अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि जिले में दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा पंडाल का सत्यापन किया जाए, मूर्...