भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम की ओर से तैयारी जारी है। इसको लेकर शनिवार देर शाम मेयर कार्यालय वेश्म में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण उपस्थित रहे। इस दौरान महापर्वों के संबंध में बनाई गई विस्तृत कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ और मेयर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने इस दौरान कहा कि, दीपावली और छठ महापर्व हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि नगरवासियों को इन त्योहारों को हर्षोल्लास और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारी को ...