दुमका, नवम्बर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में आगामी दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय का आगामी दीक्षांत समारोह 17 नवंबर को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष लगभग 28,600 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए भारतीय पारंपरिक वेशभूषा अनिवार्य की गई है। सभी विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक पारंपरिक परिधान में ही शामिल होंगे। उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन समारोह से एक दिन पूर्व स्थल पर ही किया...