भभुआ, अगस्त 3 -- पेज चार की खबर आगामी दस अगस्त को सासाराम आएगे राहुल गांधी व खड़गे विपक्ष के नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने को ले हुई काग्रेंस की बैठक बैठक में सांसद,जिलाध्यक्ष सहित जिले के वरीय काग्रेंसी सासाराम चलने का किया आवाहृन भभुआ,एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिनांक 10अगस्त 2025 को रोहतास लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे जी शेरशाह की धरती सासाराम के रेलवे मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। साथ ही सासाराम से गया तक 16 दिनों में 18 जिलों में यात्रा करेंगे। इसी कड़ी में कैमूर कांग्रेस तैयारी समिति की बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा व संचालन युवा ...