बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी गणेश पूजा, जन्माष्टमी और चेहल्लूम पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों। इसे सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विधि-व्यवस्था और आपसी सहयोग पर चर्चा के लिए आज गुरुवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था और विभिन्न समुदायों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...