संभल, जून 23 -- कैलादेवी थाने में रविवार को आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि जिस प्रकार आपके मोहर्रम के जुलूस निकलते आए हैं, उसी प्रकार निकलने चाहिए। कोई नई परंपरा नहीं होनी चाहिए। नवरात्री त्योहार पर भी उन्होंने लोगों से अपील करते हुए मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही आगामी त्योहारों पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तुरंत थाना पुलिस को सूचित करें। यदि कोई व्यवधान डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी। इसलिए सभी शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...