बुलंदशहर, जून 28 -- थाना प्रांगण में आगामी त्यौहारों कावड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, मोहर्रम को लेकर एसडीएम नवीन कुमार, सीओ भास्कर मिश्रा ने बैठक ली। एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि मानक के अनुसार ही ताजिये की लम्बाई होगी। ताजिए निर्धारित रुट से ही निकाले जाएंगे। इस दौरान अधिकारियों ने मोहर्रम रूट का जायजा लिया। सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने हेतु प्रमुख मार्ग से 10 फिट दूरी व सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही खाना पकाने वालों व उनके सहयोगियों का सत्यापन करने के पश्चात ही अनुमति दी जाएगी। विद्युत तारों के नीचे व विद्युत ट्रांसफार्मर के बराबर में कावड़ यात्रा शिविर न लगाने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे कम ध्वनि से बजाने तथा अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना प्रभ...