अयोध्या, अगस्त 25 -- रुदौली। कोतवाली परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों बारह रबीउल-अव्वल और गणेश चतुर्थी को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी विकास धर दूबे ने कहा कि बारह रबीउल-अव्वल और गणेश चतुर्थी दोनों ही हमारे पर्व हैं।क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने भी बैठक में स्पष्ट रूप से चेताया कि जो भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...