गोड्डा, अक्टूबर 6 -- आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर महागामा नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक दीपिका पांडे सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षक फिरोज अंसारी के पर्यवेक्षण में नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा मंदिर पोखर, लक्ष्मणबांध, महुआरा पोखर, गंगासागर तालाब समेत सभी प्रमुख जलाशयों पर सफाईकर्मियों की टीम लगातार कार्यरत है। घाटों से कचरा, जलकुंभी और गंदगी हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है, साथ ही घाटों के आस-पास की झाड़ियों की सफाई एवं मिट्टी समतलीकरण का भी कार्य कराया जा रहा है।सफाई पर्यवेक्षक फिरोज अंसारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के...