भागलपुर, जून 13 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीट पर एनडीए का प्रत्याशी होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। इस बार कोई पार्टी नहीं, जनता चुनाव लड़ेगी। सिर्फ एनडीए का सिंबल होगा। आगामी चुनाव धर्म-अधर्म, राम-रावण और कौरव-पांडव की लड़ाई होगी। केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय भागलपुर दौरे पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा। बिहार की जनता सत्ता को तुष्टीकरण की भेंट नहीं चढ़ने देगी। कुछ पार्टियां वेष बदलकर और भ्रम फैलाकर लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। कोई तीसरा नहीं आएगा। जनता को धोखा देने के लिए तरह-तरह के तिकड़म विपक्षी लगा रह...